रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में बीते दिन पुलिस ने चोरी के दोपहिया वाहन को खपाने की फिराक में घूम रहे 2 युवको को गिरफ़्तार किया हैं, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरो के कब्जे से 3 मोपेड(scooter) वाहन को जब्त किया हैं।
बता दें कि, गुरुवार को तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश कुमार गौतम को मुखबिर से चोरी के वाहन को खपाने के प्रयास में घुम रहे युवको की सूचना मिली। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच बताये हुलिये के आधार पर दोनों चोर राहुल ताण्डी पिता मंगलू ताण्डी उम्र 18 साल निवासी मौदहपारा और नीरज कुमार नंदा उर्फ पतालू पिता स्व० विजय कुमार नंदा उम्र 22 वर्ष निवासी श्याम नगर तेलीबांधा को धर दबोचा।











