कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन माओवादियों द्वारा नापाक करतूते सामने आ रही है। वहीँ इसी बीच कोंडागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
कोंडागांव में माओवादियों ने गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.माओवादियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, माओवादी देर रात युवक को घर से उठाकर लेकर गए थे। जिसके बाद गांव के जंगल में वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़पडी के टोडाबेड़ापारा का रहने वाला युवक सोमा राम कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर था। वहीं शनिवार की रात करीब 8 से 10 की संख्या में माओवादी युवक के घर पहुंच गए। युवक को घर से जंगल की तरफ लेकर गए। फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर गोली मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद युवक के शव को गांव में ही फेंक दिया गया।











