जांजगीर चांपा जिले से शराब पीने के बाद मौत होने की खबर सामने आई है. मामला बलौदा थाना क्षेत्र के बुचीहरदी गांव का है, जहाँ, 18 जून की रात लगभग 8 बजे शराब पीने के बाद एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शराब के जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बुची हरदी के सत्यम कोल (18) पिता संतोष कोल व 35 वर्षीय रामकुमार पिता राधेलाल कोल शराब पीने के आदी हैं. हमेशा की तरह दोनों गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी. तब दोनो अपने अपने घर चले गए. सत्यम की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसके नाना सूरज ने इसकी सूचना दी. उसके मुह से झाग निकल रहा था. इधर उसके साथी की भी तबियत बिगड़ने लगी. दोनो को सीएचसी बलौदा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया वहीं रामकुमार को जिला चिकित्सालय जांजगीर रेफर कर दिया गया.











