रायपुर- थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे ओव्हर ब्रीज के नीचे स्थित पान कैफे के संचालक द्वारा कैफे में हुक्का से संबंधित सामग्री बिक्री की जा रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा पान कैफे में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कैफे में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम मोह0 रिजवान तथा स्वयं को पान कैफे का संचालक होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कैफे की तलाशी लेने पर कैफे में हुक्का से संबंधित सामग्री रखा होना पाया गया। जिस पर संचालक मोह0 रिजवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *हुक्का के फ्लेवर एवं हुक्का पाईप* जप्त कर आरोपी मोह0 रिजवान के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी – मोह0 रिजवान पिता मोह0 राशिद उम्र 28 साल निवासी गली नंबर 03 छ.ग. डीजल के पास थाना मौदहापारा रायपुर।*











