रायपुर : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने राज्य वन सेवा के 19 अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी गई हैं। ये अफसर उप वन संरक्षक, उप वन मंडलाधिकारी स्तर के हैं। वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने सोमवार शाम को इसके आदेश जारी किए। इस सूची में कोई अफसर दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा का शामिल नहीं है।
यहां देखिए विभाग का तबादला आदेश













