CG NEWS : बोरी में मिली बच्ची की लाश, गले में 786 नंबर का लॉकेट, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

मुंगेली। जिले के अमलीडीह गांव में एक बच्ची की लाश प्लास्टिक की बोरी में मिली है। बच्ची का शव अर्धनग्न हालत में मिली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ग्राम अमलीडीह के बाहर झाड़ियों के बीच लोगों ने संदिग्ध बोरी को देखकर मुंगेली कोतवाली थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बोरी को खुलवाया, तो उसमें 8-9 साल की बच्ची की लाश मिली। लाश अर्धनग्न थी। बच्ची के मुंह पर नारंगी रंग का एक गमछा भी बंधा हुआ था। लाश एक दिन पुरानी लग रही थी। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलवा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से बच्ची को लेकर पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अभी तक बच्ची की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

बच्ची को प्लास्टिक की बोरी में हाथ-पैर मोड़कर डाला गया था। उसके गले में 786 लिखा लॉकेट लटका हुआ था। बच्ची को मारकर बोरी में डाला गया है, बच्ची का गला घोंटने के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। बच्ची के शव को पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने आसपास के गांवों और थानों में बच्ची के शव की फोटो भेज दी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *