इस प्रदेश में IAS अधिकारियों के हुए थोकबंद तबादले…

दिसपुर :  देश में प्रतिदिन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए जा रहे है। इसी बीच असम में आईएएस आईपीएस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के बीच एक बार फिर से प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। आईएएस पीसीएस अधिकारी को नवीन पदस्थापना सहित प्रतिनियुक्ति दी गई है। तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करना होगा।

यहां देखें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना

आईएएस प्रकाश रंजन गढ़पालिया को असम मेडिकल एजूकेशन और रिसर्च डिपार्टमेंट का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। 10 प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। साथ ही जनवरी से अप्रैल 2023 तक g20 सम्मेलन के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी गई है। जिन अधिकारियों को प्रति नीचे दी गई है। उसमें आईएएस राहुल कुमार गुप्ता के अलावा एसीएस मुन्नी साखियां, एसीएस बिभास पाठक, एसीएस बुबूल वैश्य शामिल है।

जिन्हें प्रशासन सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उनमें प्रीतम कुमार दास, चंपक डेका जयंत दत्ता, नम्रता दास, हेमाश्री हजारीका, दीपू कुमार डेका, श्यामल क्षेत्र को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *