Aaj Ka Rashifal 20 February 2023: इस राशि के जातक पर मेहरबान रहेंगे बजरंगबली, आएंगी खुशियां, कहीं ये आपकी राशि तो नहीं?

आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावास्या और सोमवार का दिन है। अमावास्या आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर पहले 11 बजकर 3 मिनट तक परिघ योग रहेगा, उसके बाद शिव योग लग जायेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 46 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। आज दोपहर पहले 11 बजकर 46 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज स्नान-दानादि की सोमवती अमावस्या है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 20 फरवरी का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि

आज आपका दिन खास रहने वाला है। कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा, आपको किसी अपने का सपोर्ट मिलेगा। माता-पिता के साथ किसी तीर्थस्थल पर जाने का योग बन रहा है। जो लोग ट्रेवलिंग का बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज उम्मीद से अधिक फायदा होगा। आप कोई नया वाहन खरीदने के लिए जीवनसाथी से सलाह ले सकते हैं। बच्चों को आज अपने काम के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, वरना गलती होने पर बड़ों से डांट सुनने को मिल सकती है। आज शॉपिंग के लिए घर से बाहर जाने से पहले सामानों की लिस्ट तैयार करके जाएं, इससे बेवजह की शॉपिंग से बचने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

लकी रंग – हरा
लकी नंबर- 4
वृष राशि

आज का दिन शानदार रहने वाला है। जो शिक्षक हैं, वो आज छात्रों को कुछ नया सिखायेंगे। घर में किसी दूर के रिश्तेदार के आने की संभावना बन रही है। शाम का समय परिवार के साथ बीतेगा। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। वहीं जो लोग स्वीट्स का बिजनेस कर रहे हैं, उनको अच्छा मुनाफा होगा। बड़े भाई के सहयोग से घर के लिये टी.वी या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में आपसी सहयोग से सब अच्छा बना रहेगा। बंदर को भिगोये हुए चने खिलायें, खुशियां बनी रहेगी।

लकी रंग – गोल्डन
लकी नंबर- 9
मिथुन राशि

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको खुद पर ध्यान रखने की जरूरत है। आप कोई चीज भूल सकते हैं। ऑफिस जाते समय सामान और जरूरी पेपर को लेना न भूलें। गुस्से पर काबू रखें, वरना आपके काम बिगड़ सकते हैं। बॉस आपके द्वारा किये गये काम की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। अपनी फाइल को तैयार रखें। बिजनेस पार्टनर से संबंधों को लेकर आपके मन में कई सवाल पैदा हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए इन्हें किसी से साझा न करें। गाय माता को प्रणाम करें, आपके सभी काम पूरे होंगे।

लकी रंग – ब्लू
लकी नंबर- 4
कर्क राशि

आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपका पूरा दिन भाग-दौड़ में बीतेगा। कोई जरूरी काम बनते-बनते रूक भी सकता है। कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि बड़ों की सलाह लेकर ही शुरुआत करें, इससे काम सही और समय से पूरा होगा। दाम्पत्य संबंध आज पहले से बेहतर रहेंगे, जीवनसाथी की तरफ से कोई अच्छा गिफ्ट मिल सकता है। आप कारोबार के साथ-साथ निजी खर्च में बैलेंस बनाकर रखेंगे।

लकी रंग – लाल
लकी नंबर- 1
सिंह राशि

आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। अपना कॉन्फिडेंस कम न होने दें, मन लगाकर काम करें। उचित मेहनत से आपके काम में आई रुकावट से भी पार पा लेंगे। जो लोग कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं, उनका प्लान किसी कारणवश अंतिम समय में कैंसिल हो सकता है। कारोबार में पैसों कामामला कहीं उलझ सकता है। आज हर मामले पर आपको बारीकी से ध्यान देना होगा। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे। किसी जरूरतमंद को लाल रंग का कपड़ा भेंट करें, आपकी परेशानियां दूर होंगी।

लकी रंग – पीला
लकी नंबर- 3
कन्या राशि

आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस में कोई नया निवेश करने का विचार बना सकते हैं। आप अपनी रूटीन लाइफ में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे, इससे आपको काफी फायदा भी होगा। किसी पुराने दोस्त से आपकी अचानक मुलाकात होगी, उनसे बिजनेस के लिए किसी तरह की मदद भी मिल सकती है। जीवनसाथी से किया हुआ कोई वायदा आज पूरा करेंगे। इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते के लिए कहीं से फोन आ सकता है। छात्रों का पढ़ाई में आज पूरा मन लगेगा। सुबह उठने के बाद घर के बड़ों का आशीर्वाद लें, दिन अच्छा बीतेगा।

लकी रंग – सिल्वर
लकी नंबर- 2
तुला राशि

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें। ऑफिस में किसी से आपकी बहस हो सकती है। कुछ लोग आपके विरुद्ध प्लानिंग कर सकते हैं, आपको ऐसे लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। शारीरिक रूप से आपको थोड़ी थकावट महसूस होगी, आपके काम की गति कुछ रूक सकती है। वाहन चलाते समय आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। इस राशि के जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, उन्हें उम्मीद से थोड़ा कम लाभ होगा लेकिन अपनी मेहनत से जल्द ही आपको लाभ मिलेगा। बहते जल में काले तिल प्रवाहित करें, धनलाभ होगा।

लकी रंग – मैंजेटा
लकी नंबर- 8
वृश्चिक राशि

आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा। परिवार के किसी खास व्यक्ति के बारे में आपको कुछ रोचक बात पता चल सकती है। आप ज्यादातर काम आसानी से निपटाने में सफल रहेंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। अपने पुराने कामों का फॉलोअप ले सकते हैं। अपनी प्रेजेंटेशन और प्लान किसी के सामने रखने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें। किसी काम के लिए आपकी कोशिश सफल होंगी। छात्र कुछ नया सीखने के बारे में विचार करेंगे। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

लकी रंग – ब्लू
लकी नंबर- 5
धनु राशि

आज का दिन खुशियां लेकर आया है। आपकी सोच और प्लानिंग स्पष्ट रहेगी। आपकी कल्पना शक्ति का विस्तार होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अलग तरह के अनुभव हो सकते हैं। अधिकारियों से अपनी बात कहने के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवारिक मामलों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जो लोग बिजनेसमैन है, उनकी किसी दूसरी बड़ी कंपनी से डील साइन हो सकती है, बिजनेस में अच्छे मुनाफे का योग बन रहा है। आप बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कोई बड़ा फैसला लेंगे । स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा।

लकी रंग – ब्राउन
लकी नंबर- 6
मकर राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। इस राशि के जो लोग लेखन के क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं उनके लिए आज अपनी प्रतिभा को निखारने का दिन है। आज किसी से बेवजह की बातें न करें, विवाद की सम्भावना है। अगर आप खुद की कोई फर्म खोलना चाहते हैं, तो आपको अपने बड़े भाई से सहयोग मिल सकता है। किसी अच्छी कम्पनी से इंटरव्यू के लिये आपके पास कॉल आ सकता है, आपको अपनी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

लकी रंग – काला
लकी नंबर- 7
कुंभ राशि

आज खुशियां खुद चलकर आपके सामने आयेंगी। आपकी इनकम बढ़ने के योग बन रहे हैं। आपको किसी नए बिजनेस में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है। इसका आपको आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा। अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो मित्रों के साथ साझा करने से आपको राहत मिलेगी। अगर आप आईटी फिल्ड से जुड़े हैं, तो महत्वपूर्ण लोगों से आपके कॉन्टैक्ट के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ पहले बिताए गए समय को याद करके आनंद की अनुभूति करेंगे।

लकी रंग – ऑरेंज
लकी नंबर- 1
मीन राशि

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। बिजनेस में फायदेमंद एग्रीमेंट होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आप जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। कई दिनों से घर में चल रही समस्या आज सुलझ जाएगी। आप कोई पार्टटाइम वर्क की शुरूआत कर सकते हैं, धैर्य और संयम बनाकर रखें। आज अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये टीचर से सलाह लेंगे, आपको अपने किसी दोस्त का सहयोग भी मिल सकता है। घर से निकलते समय माथे पर चन्दन का टीका लगाकर जायें, सारे काम अच्छे से पूरे होंगे।

लकी रंग – सफेद
लकी नंबर- 9

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.