BREAKING : मंत्री मोहम्मद अकबर की मां का निधन, सीएम बघेल ने जताया गहरा शोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की मां फैमुननिशा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को रायपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।सीएम ने ट्वीट कर लिखा – कैबिनेट में साथी मंत्री मोहम्मद अकबर जी को मातृ शोक का समाचार दुखद, माँ का जाना कभी न भरने वाला शून्य होता है, ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।

 

बता दें कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थीं। वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं। उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा। शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.