, रायपुर– समाज एवं अन्य समाजों के लिए भूमि आबंटन, ढोढागांव-शिवनाथपुर मार्ग में मैनी नदी पर 10 करोड़ रूपए की लागत से 250 मीटर पुल निर्माण की घोषणा की। इसी प्रकार उरांव समाज को सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रूपये, मैनपाट में चैनपुर-खडगांव मार्ग 3.5 कि.मी. सड़क के पक्कीकरण हेतु अनुमानित लागत 5 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की।
इसी तरह मैनपाट को टूरिज्म हब बनाने के लिए जिले के आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार (युवक एवं युवतियों) को टूरिस्ट गाईड, होटल मैनेजमेंट, फोटोग्रॉफी कार्य, रिसेप्शनिस्ट कार्य, एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के आदिवासी वर्ग के युवा एवं युवतियों को राष्ट्रीय /अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आदिवासी विकास विभाग की ओर से आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
इसके साथ ही अधिवक्ता संघ सीतापुर संघ की मांग पर तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए शेड एवं शौचालय निर्माण हेतु 15.00 लाख रूपए तथा मैनपाट विकासखण्ड में पैगा से नानदमाली तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 7 करोड 50 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की।