आज पाटन विधानसभा में भरोसे की यात्रा का भव्य आयोजन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन अनुसार पाटन मे भरोसे की यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमे स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे, कार्यक्रम की तैयारियों में कांग्रेसी जुटे हुए हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेकों कार्यक्रम में शामिल होंगे ,जो कि यात्रा सेलूद से शुरू गांव से होगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी रहेगी, भरोसे की यात्रा में आगे सेलूद सभा को संबोधित कर यात्रा के साथ चलेंगे ,

वहीं गाडा़डीह मे पुर्व विधायक केजू राम वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जामगांव आर के किसान चौक पर जोशिला स्वागत किया जाएगा, व रानीतराई मे वीरांगना अवंति बाई चौक पर भी स्वागत किया जाएगा, इस तरह यात्रा तेलीगुंडरा गांव से पाटन पहुचेगी, नया बस स्टैंड के पीछे गौठान मे बड़ी आम सभा आयोजित किया जा रहा है, ततपश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झीठ गांव में साहू समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां से वे अमेलश्वर डीह मे कबड्डी लीग पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते नजर आयेंगे…..

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.