आते आते बहुत देर कर दी हुजूर नाईट कर्फ्यू के ऐलान पर भाजपा का कॉन्ग्रेस पर हमला

*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोविड और ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सिर्फ़ ज़ुबानी जमाखर्च करने की आदत से बाज आएँ निर्णय लेने में की जा रही देरी प्रदेश वासियो के लिए जानलेवा न साबित हो।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई बातचीत का बढ़-चढ़कर प्रचार करने भर से प्रदेश कोरोना के ख़िलाफ़ चल रही ज़ंग को नहीं जीत पाएगा और इसलिए प्रदेश सरकार झूठे दावे करके न तो अपने आलाकमान को भ्रमित करे और न ही प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण की त्रासदी में धकेले।

 

संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश स्तर पे नियंत्रण करने व फैसले लेने की आवश्यकता है परंतु सरकार अभी भी जिलों के हिसाब से निर्णय ले रही है प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी ख़ूब दावे किए थे, लेकिन प्रदेश अब तक कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर के दंश की वेदना से अब तक उबर नहीं पाया है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की आपदा को किस तरह अपने लिए राजनीतिक अवसर के तौर पर भुनाने की निर्लज्जता का प्रदर्शन कर सकती है, यह कांग्रेस के टूलकिट-एजेंडे ने जगजाहिर कर दिया है। श्री साय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को स्वीकार कर मुख्यमंत्री बघेल अपनी सरकार की तैयारियों से प्रदेश को कोविड व ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रभाव से मुक्त रखने का भरोसा देने के बजाय प्रदेश में दहशत फैलाने का कृत्य कर रहे हैं। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार बजाय सियासी लफ़्फ़ाजियाँ करने के अभी से कोरोना की तीसरी लहर से प्रदेश को सुरक्षित रखने के उपायों पर काम शुरू करें और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने क्वारेंटाइन सेंटर, परीक्षण व उपचार केंद्रों के पुख़्ता इंतज़ाम के साथ ही इलाज के लिए उपकरणों और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर अभी से ध्यान केंद्रित करे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.