रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी ने नगर निगम रायपुर के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के क्षेत्र में खालबाडा पेट्रोल पंप के पास तुंहर पार्षद तुंहर दुवारी शिविर लगाकर सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता से सम्बंधित जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों को वार्डवासियों की समस्याओं का शीघ्र नियमानुकूल निदान जनहित में प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. इस दौरान एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी ने वार्ड के निवासियों को नए राशन कार्ड वितरित किये, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, काटने की कार्यवाही हेतु आवेदन जमा करवाये, निराश्रित पेंशन एवं परिवार सहायता योजना से सम्बंधित आवेदन जमा करवाये. पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जोगी ने शिविर में लोगों से जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनका यथासंभव निदान करवाने के प्रति वार्डवासियों को आश्वास्त किया.इस दौरान शिविर स्थल पर नगर निगम जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान भी उपस्थित थे. वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी ने वार्ड क्रमांक 26 के विभिन्न स्थानों पर स्वयं खड़े होकर सफाई मित्रों की गैंग लगवाकर नालियों की विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई एवं कचरा गन्दगी निकालकर स्वच्छता जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कायम की.
2022-01-06