नगर सरकार बनाने गरियाबंद में पूर्व एम एल ए अमितेश शुक्ल ने संभाली कमान

गरियाबंद। गरियाबंद न्यू सर्किट हाउस में आज राजिम के पूर्व एमएलए व राज्य सरकार के प्रथम पंचायत मंत्री रहे अमितेश शुक्ल ने आज गरियाबंद नगर के जोन सेक्टर कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू हुए।आगामी पालिका चुनाव में नगर पालिका गरियाबंद में कांग्रेस की नगर सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।शुक्ल ने कार्यकर्ताओ से सुझाव मांगे वही कई मुद्दो पर चुनाव में जीत दर्ज करने का मूल मंत्र भी बताया।लगभग 3 घंटे तक हुई सीधी संवाद में यह तय किया गया की वार्ड व नगर में टिकट उन्ही को मिलेगा जिसे जनता पसंद करेगी।शुक्ल ने साफ कह दिया है की यह चुनाव सीधी जनता से जुड़ी होती है ऐसे में उनकी पसंद का आंकलन करने के बाद ही टिकट दिया जायेगा।इसके लिए अभी से वार्डो में बैठक कर आपस में रायसुमारी लेकर 3-3 दावेदारों के नाम मांगा गया है।अमितेश शुक्ल पूरे समय कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने व रिचार्ज का काम किया ताकि विधान सभा लोकसभा की तुलना में कार्यकर्ता दुगुने लगन के साथ मैदान में उतर सके।

पांच साल में पालिका की विकास हवा हवाई की तरह दिखा_ अमितेश ने कहा कि पिछले पांच साल में पालिका का विकास केवल हवा हवाई होते दिखा।शुक्ल ने कहा यहा करोड़ो रूपए के बजट सेंक्शन के बावजुद नगर के लोगो को निष्तारी की समस्या दूर नही हुई,प्रकाश व सफाई का भी ठिकाना नहीं ,युवा खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम जैसे जरूरी स्थान की कमी दिखी।नगर में बाजार सुव्यवस्थित नही हुआ,पार्किंग जैसे आवश्यक स्थान का अभाव है।शुक्ल ने कहा की पालिका में केवल दिखावे का विकास किया गया।

अमितेश ने दावा किया कि इन मुद्दों पर कांग्रेस इस बार पालिका का चुनाव लड़ नगर सरकार बनाएगी।आज के बैठक कार्यक्रम में ओम राठौर,बीरू यादव,सन्नी मेमन,रमेश मेश्राम,अवधराम यादव,महेन्द्र राजपूत,राजेश साहू,सुरजीत कुटारे,गेंदलाल सिन्हा,प्रेम सोनवानी,रितिक सिन्हा,संदीप सरकार,योगेश बघेल,छगन यादव,पूना यादव,संजय नायक,सुनील शेन्द्रे,सोनू जगत,रंजीत साहनी,अशोक जगत,मुकेश पांडे,चंद्रभूषण चौहान,सुशील सोनी,नरेंद्र सिन्हा,मुकेश रामटेके,विजेंद्र बांम्बोडे, वीरेन्द्र ध्रुव,गोवर्धन हरपाल,वीरेन्द्र सेन,नादिर कुरैशी,प्रतिभा पटेल,विमला साहू,ज्योति साहनी,इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *