रायपुर –हिन्दु पंचांग के पावन मास श्रावण मास (सावन) का शुभारंभ आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस पवित्र माह के दौरान छत्तीसगढ़ के लाखों शिव भक्त कांवड़ यात्रा हेतु ज्योर्तिलिंग श्री वैद्यनाथ धाम की यात्रा करते हैं। इस यात्रा में सम्मिलित होने हेतु भक्तों को एकमात्र रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध है जिसके कारण ट्रेन में भयंकर भीड़ और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अतः शिवसेना छत्तीसगढ़ ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की है कि पूरे सावन माह के दौरान एक विशेष रेलगाड़ी (स्पेशल ट्रेन) की अविलम्ब व्यवस्था करें ताकि छत्तीसगढ़ के शिवभक्त आसानी से और सुविधापूर्वक बैद्यनाथ धाम की यात्रा कर सकें ऐसा न होने की दशा में शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी। शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने रेल मंत्री से मांग की है कि इस स्पेशल ट्रेन के साथ ही छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की जावे। साथ ही ट्रेनों की समयबद्धता पर पर सख्त रूप अपनायें ताकि छत्तीसगढ़ के रेल यात्री समयबद्ध रूप से यात्रा कर सके। उक्त जानकारी हेतु सुनील कुकरेजा, एच.एन. सिंग पालीवार, सन्नी देशमुख, संजय नाग, समीर पाल,बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कण्डेय, आनंद तिवारी, सुरेश तिवारी, लोकेश ठाकुर, लक्ष्मी कश्यप आदि शिव सैनिक इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगे।












