नशीले दवा के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मुख्य सरगना को पटना से किया गिरफ्तार

रायपुर। नशीले दवा के कारोबार पर बालोद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। नशीली दावों की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजीव कुमार के कब्जे से बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ड्रग लाइसेंस, मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

बता दे की 2 महीने पहले पुलिस ने पड़कीभाट बाईपास पर नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए दो आरोपी विश्वपति गोराई और धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की नशीली दवाएं भी जब्त की गई थी। पुलिस की पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि यह दवाई बिहार के पटना से मंगाते हैं।  इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर बिहार भेजा गया।

पटना पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने आरोपित राजीव कुमार के फार्मा के संबंध में जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया। इस दौरान पाटलिपुत्र, कदमकुआं और पीरबाहर क्षेत्र में लगातार रेकी भी की। जिसके बाद राजीव कुमार को पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने त्रिशूल फार्मा नाम से एक मेडिकल फॉर्म पटना से 120 किलोमीटर दूर नवादा में खोला था। ताकि नशीली दावों की खरीदी बिक्री कर सके।

हालांकि पुलिस को फॉर्म से दवाई, ड्रग्स लाइसेंस या उससे संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं।वह फर्म का उपयोग सिर्फ प्रतिबंधित दवाई कंपनी के लिए करता था। उसका फॉर्म केवल दस्तावेजों में था। जिससे उसे लगा कि कभी भी उसके फार्म में कार्यवाही नहीं होगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *