छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ यलो और ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सावन लगते ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो और ऑरेज अलर्ट जारी है. शुक्रवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में लगभग हर जिले येलो अलर्ट्स पर हैं. कल सरगुजा और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है. बीते 15 दोनों के बारिश का रिकॉर्ड प्रदेश में अच्छा है. आने वाले दिनों में और भी बारिश की संभावनाएं देखी जा रही है.

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 581.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 01 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1399.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 235.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.