नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर सकती है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी कांग्रेस नेता से दोबारा पूछताछ करना चाहती है। हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि, हाल ही में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि ईडी उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बना रही है। उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा में जो उन्होंने जो भाषण दिया था। उसकी वजह से सरकार उन्हें निशाना बनाने जा रही है।
गौरतलब है कि, इससे पहले राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में साल 2022 में ईडी ने पूछताछ की थी। उस दौरान ईडी ने उनसे 40 से ज्यादा सवाल पूछा था। कांग्रेस नेता से तकरीबन 4 दौर की लंबी पूछताछ की गई थी। राहुल गांधी के अलावा ईडी ने उनकी मां सोनिया गांधी से भी पूछताछ की थी।











