सूर्या बार में दो गुटों में मारपीट, काउंटर में एफआइआर दर्ज

रायपुर
सूर्या बार में मंगलवार रात दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने काउंटर में एफआइआर दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई है।

एक गुट के मिलिंद भतपहरी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने भाई अरविंद भतपहरी और शुभम भतपहरी के साथ सूर्या बार एंड होटल कटोरातालाब में बीयर पी रहे थे। सूर्या बार बंद होने का समय आया तो तीनों वाशरूम गए। वापस आ रहे थे तभी सूर्या बार में शराब पीने आए एक व्यक्ति तीनों को गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव के दौरान तीनों को चोट आई।

पुलिस ने रवि पांडेय, राजेश गुर्जर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सूर्या होटल एंव बार से राहुल पटेल ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मिलिंद भतपहरी, शुभम भतपहरी और अरविंद भतपहरी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.