नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम आज पार्ल के बोलैंड पार्क में होने वाले दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। पहला मैच 31 रन से हारने के बाद भारत के अब यह मैच 'करो या मरो' वाला हो गया है। सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के लिए भारत को अब दूसरे वनडे में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करना होगा। दूसरे वनडे में भारतीय टीम का ऐसी टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी, जिससे वो सीरीज में वापसी कर सके। इसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI को लेकर बड़े फैसले कर सकती है।
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की जगह ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जो वनडे में अपना डेब्यू करने उतरे। पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी और टीम का चयन पर सवाल उठने लगे। वेंकटेश ऑलराउंडर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। हालांकि मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई, जिसकी काफी आलोचना हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार को मौका मिल सकता है।
सीरीज के दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में निचले क्रम में आकर फिफ्टी जड़ी थी। इसके बावजूद उनका अगला मैच में जगह तय नहीं लग रहा है क्योंकि गेंदबाजी में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 72 रन लुटा डाले। शार्दुल की जगह दीपक चाहर को टीम में जगह मिल सकती है। दीपक चाहर भारत के लिए अब तक 5 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।