चरित्र पर शक हुआ तो चाकू से पत्नी की काटी नाक, कहा-थाने गई तो जान से मार दूंगा

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति द्वारा पत्नी की नाक काटने का मामला सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर पति ने यह कदम उठाया। घटना शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे की है। पुलिस में मामले की शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी पति बंटी जाटव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि महिला रेखा जाटव पिछले छह दिनों से घर से बाहर थी। जब वह वापस आई तो गुस्से में लाल पति ने पहले मारपीट की। इसके बाद पति ने उससे पूछा कि वह बिना बताए कहां चली गई थी? पति के पूछने पर उसने जवाब नहीं दिया तो पति ने उसके चरित्र पर संदेह के चलते बगल में रखी सब्जी काटने बाली छुरी से उसकी नाक काट दी।


पति हुआ गिरफ्तार
नाक काटने के बाद पति ने पत्नी को धमकी दी कि अगर वह इस मामले की शिकायत करने के लिए थाने में गई तो उसे जान से मार देगा। वहीं बैराड़ थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया है कि करीब 6 दिन पहले पति को बिना बताए पत्नी घर से चली गई। वापस लौटने के बाद पति ने गुस्से में चरित्र पर संदेह हुआ तो उसने पत्नी की नाक काट दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.