महाकुंभ से रोडवेज मालामाल: 45 दिन में हो गई सालभर की कमाई, 29 लाख यात्रियों ने किया सफर

वाराणसी। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र की बसों से पिछले एक साल में जितने यात्रियों ने सफर नहीं किया था, उतना सिर्फ महाकुंभ के 45 दिनों में किया। महाकुंभ में 29.02 लाख यात्रियों ने वाराणसी परिक्षेत्र से सफर किया। 38 करोड़ 76 लाख की रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र को आमदनी हुई। इसमें ग्रामीण डिपो ने सबसे अधिक बाजी मारी है। यानी एक साल में जितनी कमाई होती है उससे ज्यादा 45 दिन में हो गई।

रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वर्ष 2024 की वार्षिक आमदनी 30 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये थी। इस महाकुंभ के 45 दिनों में ही 38 करोड़ 76 लाख रुपये की आमदनी हो गई।

वर्ष 2024 में 24 लाख 42 हजार यात्रियों ने सफर किया था, इस महाकुंभ में 29 लाख दो हजार यात्रियों ने सफर किया। सबसे अधिक वाराणसी ग्रामीण डिपो से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया और इनकम भी 7.41 करोड़ रुपये की हुई।

कैंट डिपो से 3.23 लाख यात्री और 5.13 करोड़ की आय हुई। काशी डिपो से 3.40 लाख यात्री और 5.81 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके साथ ही चंदौली डिपो की आय 2.45 करोड़ और 1.86 लाख यात्रियों ने आवाजाही की।

गाजीपुर डिपो से 3.14 लाख यात्रियों ने आवाजाही की और 4.55 करोड़ की आय हुई। जौनपुर की आय 5.63 करोड़ और 5.33 लाख यात्रियों ने आवाजाही की। सोनभद्र डिपो से 3.41 लाख यात्रियों की आवाजाही और 4.37 करोड़ की आय हुई। विंध्यनगर डिपो की आय 3.39 करोड़ और 2.15 लाख यात्रियों ने सफर किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.