Weather:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी, पंजाब में ओलावृष्टि की चेतावनी

दिल्ली। मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी और पंजाब में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में निचले से ऊपरी स्तरों पर जारी है, जिसके कारण मौसम में बदलाव आएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात, भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने के आसार हैं। इन राज्यों में 70 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसका असर उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर और इससे सटे मालदीव तथा लक्षद्वीप के इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह बंगाल और मन्नार की खाड़ी में तूफानी हवा चलने के आसार हैं।

तटीय कर्नाटक व ओडिशा के कुछ स्थानों पर चलेगी लू
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों और सीमांत ओडिशा में लू चलने के आसार हैं। इसी तरह ओडिशा छत्तीसगढ़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार और पांच मार्च को गर्म और उमस भरे मौसम से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।

अमृतसर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

35 से 40 डिग्री तक पहुंचा पारा
भारतीय प्रायद्वीप व ओडिशा के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। वहीं छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, गंगा के तटीय इलाकों, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा के कुछ हिस्सों तथा झारखंड में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिमपात से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को फिर मौसम बदला। बारिश और बर्फबारी हुई। पहाड़ों में सफेद चादर बिछने से पर्यटकों की रौनक लौटी है। धुंध व बारिश के कारण कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही।

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंथन मार्ग और मुगल रोड सहित अन्य कई संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। सोमवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज, माच्छिल, बांदीपोरा, साधना टॉप, राजधान पास, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, मुगल रोड, बनिहाल और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई। अधिकतर मैदानी इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। भारी बर्फबारी से 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपोरा मार्ग बंद हो गया है। बांदीपोरा के जिला उपयुक्त मंजूर अहमद कादरी ने कहा कि बांदीपोरा और गुरेज के बीच यात्रा करने वाले या मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था रखी गई है। इस बीच बर्फबारी से कुपवाड़ा और कलारूस के बीच सड़क संपर्क कट गया है। पहलगाम में अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री रहा। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग में दिन का पारा माइनस 0.3 और रात का माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 12.2, पहलगाम में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *