कैटी पेरी अंतरिक्ष में गाएंगी गाना, 5 महिलाओं संग स्पेसक्राफ्ट से भरी उड़ान में बनाएंगी रिकॉर्ड

अमेरिकन पॉप सुपरस्टार केटी पेरी और फेमस पत्रकार गेल किंग, और अमेज़न संस्थापक जेफ़ बेज़ोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़ सहित छह महिलाओं की टीम ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से सफल अंतरिक्ष यात्रा की. यह मिशन ब्लू ओरिजिन की 11वीं मानव अंतरिक्ष उड़ान थी. जहां साल 1963 में वैलेंटीना टेरेश्कोवा की ऐतिहासिक एकल उड़ान के बाद पहली बार सिर्फ महिलाओं की टीम ने अंतरिक्ष में कदम रखा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस उड़ान में केटी पेरी के अलावा पूर्व नासा रॉकेट वैज्ञानिक आईशा बोवे, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा न्गुएन और फिल्म निर्माता केरियाने फ्लिन भी शामिल रहीं. मिशन से पहले केटी पेरी ने कहा,“मैं हमेशा सितारों में रुचि रखती रही हूं. हम सभी तारों की धूल से बने हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस यात्रा के लिए मानसिक तैयारी कार्ल सेगन की किताबें पढ़कर और एस्ट्रोफिजिक्स में गहराई से डूबकर की.

“कोई सीमा नहीं है”- केटी पेरी

अमेरिकन पॉप सुपरस्टार केटी पेरी ने कहा,“यह सिर्फ अंतरिक्ष यात्रा नहीं, यह सीमाएं तोड़ने और युवा लड़कियों को बड़ा सपना देखने की प्रेरणा देने की यात्रा है. आप साहसी हैं, आप मजबूत हैं… कोई सीमा नहीं. अपने मशहूर स्पेस-थीम गीतों जैसे “E.T.” और “Firework” के लिए जानी जाने वाली पेरी ने कहा कि यह मिशन STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में महिलाओं को सशक्त करने के उनके मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाता है.

ब्लू ओरिजिन का मैसेज- “इतिहास रचा गया”

ब्लू ओरिजिन ने इस उड़ान को “महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण” बताया. वहीं, कंपनी द्वारा जारी मिशन पैच में हर महिला की उपलब्धियों और उनकी विरासत के प्रतीकों को दर्शाया गया. न्यू शेपर्ड रॉकेट ने पृथ्वी से 100 किलोमीटर ऊपर स्थित कार्मन रेखा को पार कर सभी यात्रियों को जीरो ग्रैविटी का अनुभव प्रदान किया. इसके बाद क्रू पैराशूट की मदद से सुरक्षित रूप से धरती पर लौट आया.

जानिए कहां पर होगी मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग?

वहीं, ब्लू ओरिजिन इस मिशन को अपनी वेबसाइट पर भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे लाइव स्ट्रीम करेगा. जहां ये लॉन्च विंडो स्थानीय समय सुबह 8:30 बजे खुलेगी.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *