Pahalgam Terrorist Attack: छत्तीसगढ़ के व्यवसायी की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, CM विष्णुदेव साय ने परिजनों को 20 लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया

02, May, 2025 | रायपुर/पहलागाम। Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया की दर्दनाक मौत के बाद अब प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जघन्य हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ मिरानिया परिवार के साथ खड़ा है।

“प्रदेश स्तब्ध है इस नृशंस हत्या से”
मुख्यमंत्री ने कहा, “दिनेश मिरानिया की हत्या एक अपूरणीय क्षति है। उनका परिवार शादी की सालगिरह मनाने जम्मू-कश्मीर गया था और इस तरह की नृशंस वारदात का शिकार हो जाना, पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर गया है।”

पूरे देश में उठी आक्रोश की लहर
इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आक्रोश की लहर है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *