CG – शराब से भरी बोतल में तैरता मिला कीड़ा, बॉटल लौटाने दुकान पहुंचा ग्राहक, फिर जो हुआ…..

रायपुर। राजधानी के सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब में कीड़ा निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक युवक छेरीखेड़ी शराब दुकान से गोवा ब्रांड की देशी शराब की बोतल खरीदकर ले गया। जब उसने बोतल को ध्यान से देखा तो उसमें कीड़ा तैरता मिला। युवक ने नाराज होकर शराब की बोतल वापस करने की कोशिश की, लेकिन दुकान कर्मियों ने न सिर्फ बोतल बदलने से इनकार कर दिया बल्कि उससे बदसलूकी भी की।

ग्राहक का आरोप है कि शराब की पैकिंग में लापरवाही या मिलावट के चलते बोतल में कीड़ा पहुंचा होगा। बताया जा रहा है कि सरकारी दुकानों में बीआईएस ठेका कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी शराब बेच रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी में मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब का जखीरा भी बरामद किया गया था। अब शराब की बोतल में कीड़ा मिलने की घटना से शराब प्रेमियों में डर और असमंजस की स्थिति बन गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोग शराब दुकानों पर निगरानी बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *