मुंगेली – शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा पूरे प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल के दर को वापस लेने हेतु जिला इकाई मुंगेली के द्वारा 14 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष संतोष साहू जी ने कहा की बिजली उत्पादन हेतु प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में कोयला, पानी, मानव संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद बिजली बिल में वृद्धि कर प्रदेश के आम जनता के ऊपर मंहगाई के विषम परिस्थिति में और भी बोझ डालने का कार्य कर रही है. जरा सी बारिस की छींटे पड़ने या वहा की हलकी सी झोंके से बिजली विभाग की पोल खुल जाती है, बिजली घंटो घंटो गायब रहता है. 24 घंटे में 6 घंटे बिजली देने वाली सरकार पहले 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर लीजिये. आपके भ्रष्ट बिजली विभाग के वजह से विद्यार्थी, व्यापारी, कर्मचारी, किसान, गृहड़ी सभी परेशान हैं. अगर बढ़ाना ही है तो भिजली की आपूर्ति बढ़ाइए. छत्तीसगढ़ से भारत के अन्य प्रदेशों को बिजली बेचा जाता है. इसके बावजूद बिजली बिल में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की बेईमानी है. जबकि प्रदेश के जनता को फ्री बिजली उपलब्ध कराना चाहिए. ऐसा कह जिलाध्यक्ष ने साय सरकार पर तंज कसा और बिजली बिल वृद्धि वापस लेने की मांग किया गया. वापस नहीं लेने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है.
2025-07-14











