भारत कृषि निर्यात (Agriculture Export) के क्षेत्र में काफी तेजी से तरक्की कर रहा है. अपने देश से निर्यात होने वाले खाद्य पदार्थों के साथ ही अनाज, सब्जी, फूल और फल में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. छोटे प्याज (Onion) के निर्यात के मामले में भी भारत एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. 2013 के बाद से अब तक 487 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा, ‘भारत के छोटे प्याज के वैश्विक निर्यात में 487 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से दिसंबर 2013 में 2 मिलियन डॉलर का निर्यात था, जो अप्रैल से दिसम्बर 2021 में बढ़कर 11.6 मिलियन डॉलर हो गया है.’ वहीं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि छोटे प्याज ने बड़ी छलांग लगाई है और निर्यात में 487 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक वृद्धि है और किसानों को उपज का लाभ मिल रहा है.