रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस आरक्षक भर्ती में कथित गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आज राजधानी में हलचल का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस अभ्यर्थी अपनी शिकायतों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा से मिलने उनके निवास पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं, जिससे कई योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है। जानकारी के अनुसार, सितंबर 2023 में 5967 आरक्षक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद से ही भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठते रहे हैं। हाल के दिनों में पुलिस भर्ती से जुड़ी शिकायतों और आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुई हैं, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा आज सुबह 10 बजे से पुलिस अभ्यर्थियों से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री निवास पर सैकड़ों पुलिस अभ्यर्थी पहुंचे हैं। सभी शिकायतकर्ताओं को अपनी बात रखने और दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है गृह मंत्री अपने अधिकारियों को बुलाकर शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनने को बैठे हैं।
2025-12-21











