नशे ने उजाड़ा घर, नशेड़ी पति ने कर्ज चुकाने की बीबी की हत्या, गिरफ्तार

गरियाबंद। नशे की लत ने एक बार फिर हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी कि वह उधारी में पी शराब की रकम लौटने के लिए जमीन बेचना चाहता था मगर बीबी जमीन बेचने नही देना चाहती थी। उधार वालो ने उधारी मांगना शुरू की तो उसने पत्नी को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने एक प्लान भी तैयार किया। हालांकि वह अपने बनाये प्लान में खुद ही फस गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला फिंगेश्वर थाना के अमेठी गांव का है। पुलिस ने आरोपी पति 49 वर्षीय जवाहर लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामले को छुपाने के लिए खूब प्रयास किया। मनगढ़ंत कहानी भी बनाई मगर अपने बुने जाल में खुद ही फस गया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को जो कहानी बताई वह हैरान कर देने वाली है।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 01 फरवरी की सुबह 04 बजे उसने अपनी पत्नी रेखा कंसारी को घर के बाहर सड़क पर सागौन की लकड़ी से सर में प्रहार कर अधमरा कर दिया और फिर घटना को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। जवाहर ने आसपास के लोगो को इकट्ठा किया और पुलिस को अपनी पत्नी के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी।

फिंगेश्वर थाना प्रभारी के पास जवाहर का फोन आया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी पत्नी का एक्सीडेंट कर दिया है। वह घायल है और सड़क पर पड़ी हुई है। थाना प्रभारी राजेश जगत तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल रेखा कंसारी को फिंगेश्वर अस्पताल पहुंचाया।

महिला की हालत गंभीर होने के कारण फिंगेश्वर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे महासमुंद रिफर कर दिया गया। महासमुंद में महिला की मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध नजर आने पर पोस्टमार्डम के लिए शव रायपुर भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर में भारी चोट लगने से होना बताया गया।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर महासमुंद पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर डायरी फिंगेश्वर पुलिस को सौप दी। फिंगेश्वर पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की जांच की और अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। मृतिका के पति जवाहर ने हत्या करना कबूल कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को हत्या करने की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। आरोपी ने बताया कि वह 15 साल से शराब के नशे का आदि था। इसके लिए वह गांव वालों से उधारी पैसे लेता था। अब उधारी बढ़ गई थी।

जिन लोगो से उधारी रकम ली थी अब उन्होंने तकादा करना शुरू कर दिए। आरोपी अपना घर और जमीन बेचकर कर्ज चुकाना चाहता था। मगर पत्नी इसके लिए राजी नही थी इसलिए उसने पहले पत्नी को हो ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.