Kiss Day: प्रेमी जोड़ों के लिए आज बेहद खास दिन, किस करने के फायदें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

रायपुर। Kiss Day 2022। वैलेंटाइन सीजन हर कपल के लिए इतना खास होता है कि वो इन सात दिनों में अपने पार्टनर के साथ सबसे हसीन पल बिता लेता है. 7 फरवीर से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी (valentine week 2022) को खत्म हो जाता है. इसी क्रम में आज 13 फरवरी को ‘किस डे’ (kiss day 2022) मनाया जाता है.

सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है. हग डे के बाद इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर को किस (kiss) कर इस दिन को सेलेब्रेट करते हैं. ऐसे में आज ‘किस डे’ पर हम आपको बताएंगे कि किस (kiss) करना रोमांटिक अहसास के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी कितना अच्छा हो सकता है.

kiss करने से इम्यूनिटी सिस्टम होता है स्ट्रॉन्ग...
कहते हैं कि अगर कोई किसी को प्यार करता है और वो एक दूसरे को किस करते हैं तो इससे उनका प्यार गहरा होता है. दोनों की भावनाएं काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती हैं. ऐसे में एक-दूसरे से जुदा होने की कोई गुंजाइश बाकी नहीं रहती है. इतना ही नहीं kiss करने से आपके भावनात्मक फायदे के साथ ही आपकी सेहत को भी फायदा होता है.

बता दें 10 सेकेंड तक किस करने से 80 मिलियन बैक्टीरिया एक-दूसरे में ट्रांसफर होते हैं, जो कि आपकी बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन बैक्टीरिया से शारीरिक का इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है. इतना ही नहीं ये बैक्टीरिया आपको कई बीमारियों से लड़ने में भी हैल्पफुल साबित हो सकते हैं.

किस करने से मानसिक तनाव होता है दूर...
एक रिसर्च के मुताबिक जो कपल रोज एक दूसरे को किस करते हैं वो लगभग 5 साल जिंदा रह सकते हैं. वहीं एक रिसर्च के मुताबिक किस करने से एक दूसरे से इमोशनल अटेचमेंट बढ़ती है, जिसकी वजह से दो प्रेमी जोडों के बीच से दूरियां खत्म होकर प्यार बढ़ता है. इसके अलावा किस करने से मानसिक और शारीरिक तनाव भी दूर होता है.

दिमाग से तनाव कम करने में सहायक- चुंबन करने से दिमान में तनाव के लिए जिम्मेदार कोरटिसोल हार्मोन कम होता है और सिरोटोनिन का स्तर बढ़ता है.इससे आपको खुशी मिलती है.स्वस्थ रहने के लिए जरूरी.प्यार के हार्मोन को बढ़ाए.
किस आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है.

पीरियड्स क्रैंप से राहत…
चूमने से रक्त वाहिकाओं के चौड़े होने पर शरीर में ब्लड फ्लो सुधर जाता है. इस कारण महिलाओं को पीरियड्स क्रैंप से राहत मिल जाती है और फील-गुड हॉर्मोन में बढ़ोतरी होती है.

किस करने के 8 मुख्य फायदे….

हैप्पी हार्मोन्स
ऑक्सीटोसिन
स्ट्रेस-एन्जाइटी से राहत
ब्लड प्रेशर
सिरदर्द ऐंठन से राहत
कॉलेस्ट्रोल इम्प्रूवमेंट
कैलोरी बर्न
आत्मविश्वास पर प्रभाव

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.