बीच सड़क में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, मारपीट कर बाइक सवार 3 बदमाश हुए फरार

राजनांदगांव में ट्रैफिक पुलिस के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था, इस बीच जब वह रास्ते में रुका तो बाइक पर सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक रूपेंद्र शनिवार को ड्यूटी के लिए निकला था। वह घर से निकलकर ड्यूटी के लिए बस स्टैंड जा रहा था। इतने में वह करीब एक बजे स्टेशन रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया। रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इतने में बाइक सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंचे। बाइक से उतरकर पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगे।

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरता है और ट्रैफिक पुलिस को मारता है। इसके बाद वह आगे चला जाता है। इतने में आगे खड़ा उसका दोस्त भी गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है। फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट के बाद तीनों बदमाश बाइक में बैठकर फरार हो जाते है।

घटना के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पूरे मामले में सीएसपी गौरव राय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक रूपेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की सूचना मिली है। वो घटना के वक्त ड्यूटी पर जा रहा था। कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *