मुख्यमंत्री साय ने स्व. शांताराम को श्रद्धांजलि की अर्पित

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित जागृति मंडल, पंडरी पहुँचकर छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक स्व. शांताराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र रखकर उन्हें नमन किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि श्रद्धेय शांताराम संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनके साथ मेरा गहरा आत्मीय संबंध रहा। वे सदैव अभिभावक की तरह स्नेह और मार्गदर्शन देते रहे। उनका निधन केवल संघ परिवार या प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी स्व. शांताराम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया और अपनी विनम्रता एवं जीवन मूल्यों से सभी के आदर्श बने। संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता और स्वयंसेवकों को परिवार मानकर मार्गदर्शन किया। उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू, अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और आमजन उपस्थित थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *