नशे का इंजेक्शन लगाकर 13 बकरियों को ले गये चोर…

खंडवा| देश में प्रतिदिन जानवरों की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऐसे में खंडवा से बकरीयों की चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. यह मामला अजीब इसलिए है क्योंकि चोरों ने क्रूरता की हदें पार कर दी. आपको बता दें, चोरों ने बड़ी चालाकी से पहले सभी बकरियों को नशीला इंजेक्शन लगाया. फिर जब बकरियां बेहोश हो गई तो उन्हें चोरी कर फरार हो गये. बकरी पालक जयराम के अनुसार, वो मोरटक्का गांव का रहने वाला है. रात के वक्त वो सो रहा था. और गाडी की आवाज़ आने से उसकी नींद खुली. फिर दरवाजे के पास गया तो पाया की चोरो द्वारा उसके दरवाजे पर ताला लगा दिया गया है. ताकि वो घर से बहार ना निकल सके. बाद में उनसे आसपास को लोगों को आवाज देकर बुलाया. तब तक चोर फरार हो गए थे। जिसके बाद बकरी मालिक द्वारा इसकी सुचना सम्बंधित थाने में दी गई. पुलिस शकियत दर्ज कर जांच में जुट गई है.

बता दें, चोरी हुई बकरियों की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. इधर पशु चोरी के नए तरीके से पुलिस भी हैरत में है. और क्षेत्र में लगे CCTV फूटेज की खंगाल रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *