रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव अपने चार दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे। कांग्रेस संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर 26 फरवरी को रायपुर के राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। पीसीसी के मुताबिक बैठक में मेनुअली और डिजिटल माध्यम से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी।
संगठन चुनाव के लिए AICC के नियुक्त प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई सहित सहायक प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों अजय शर्मा, नीरज बसोई ये बैठक लेंगे। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, AICC के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ- विभागों के प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया है। वहीं डिजिटल मेम्बरशिप के लिए नियुक्त विधानसभा प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें संगठन चुनाव और डिजिटल मेंबरशिप को लेकर चर्चा होगी











