रायपुर। शारदा चौक स्थित रवि भवन कांप्लेक्स में 3 अलग – अलग मोबाईल दुकानों से लाखों रूपये कीमत के एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद जप्त किए गए है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संदीप तंवर निवासी मकान नं0 605, सुमेर नगर, वार्ड क्रं 12, मानसरोवर थाना मुहाना मंडी जयपुर राजस्थान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में ग्रीफेन आईपी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 04 वर्ष से जांच अधिकरी के पद पर नियुक्त है। प्रार्थी की कपंनी द्वारा उसे एप्पल कंपनी ने अनेक नकली उत्पादों के विक्रय की जांच एवं रोकथाम के कार्य हेतु अधिकृत किया है। जिला रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित रविभवन के प्रथम तल स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, एस के आर मोबाइल एसेसरीज एवं मोबाइल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज के दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों में एप्पल कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली सामानों की बिक्री किया जा रहा है। पुलिस ने छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद किया पुलिस द्वारा अभी जांच जारी है।











