2023 के चुनाव में जनता टीएस बाबा के बयान पर लगाएगी मुहर- पूर्व सीएम रमन सिंह

रायपुर: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी के माहौल को स्वीकार करना महत्वपूर्ण बात है। इस बात से तय है कि 2023 में कांग्रेस सरकार की विदाई होने वाली है।

रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माफियाराज कायम है, हर तरफ हत्या हो रही है, लूटपाट चरम पर है और प्रदेश के एटीएम मुख्यमंत्री केवल गांधी परिवार को खुश करने में लगे हुए हैं। तब टीएस सिंहदेव के बयान से इस बात की सत्यता का पता चलता है कि छत्तीसगढ़ भगवान भरोसे चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष के मंत्री ही कहने लगे हैं कि उनकी सरकार जन भावनाओं के मुताबिक काम नहीं कर रही है तो फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे राज्य में जाकर किस छत्तीसगढ़ माडल की बात करते हैं। यह समझ से परे है। प्रदेश सरकार के काम काज को लेकर जनता में जो रोष है, वह मंत्री के बयानों में साफ झलकता है।

पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता का आक्रोश भापते हुए मंत्री ने अपने मन की बात कहीं, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता। वे अपने झूठे प्रचार में व्यस्त है। 2023 के चुनाव में जनता टीएस बाबा के बयान पर मुहर लगाएगी, जनता कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *