न्यायधानी में दिनदहाड़े नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या

बिलासपुर। न्यायधानी में दिनदहाड़े नाबालिक की चाकू गोद कर हत्या कर दी है। वहीँ एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गयी है। पुलिस आरोपियो की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिक है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी चौक के पास रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिक नवीन महादेवा पिता सन्तोष महादेवा,अपने साथी मंझवापारा निवासी 18 वर्षीय उदय चक्रवर्ती पिता कामेश्वर चक्रवर्ती के साथ सिविल लाईन थाना क्षेत्र के समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास खड़े थे। तभी कुछ युवकों ने आकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में 17 वर्षीय नाबालिक नवीन महादेवा की मौत हो गयी। तो वहीँ उदय गम्भीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें घटना के बाद पुलिस काफी देर में मौके पर पहंची थी, जिसकी वजह से घायल को आस पास के लोगो ने सिम्स में ले जाकर एडमिट करवाया। वहीँ चाकूबाजी व हत्या कांड की खबर लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। तत्काल सिम्स में कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू, साईबर व कोतवाली प्रभारी प्रदीप आर्या, तोरवा प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, पहुँच गए व घायल से घटना की जानकारी जुटा रहे है।

हुआ मजिस्ट्रेट बयान दर्ज
घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए पीड़ित का मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाया जा रहा है। इधर युवक की स्थिति गम्भीर होने के चलते उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीँ इस मामले पुलिस ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया है ,बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नाबालिक है घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *