बिलासपुर। घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा की है। आज दोपहर में रामपुरी धुरी अपनी बहु के साथ विवाद कर रहा था। इतने में उसका बेटा दीपक भी वहां पहुंच गया। पत्नी से विवाद होता देख उसने अपने पिता को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामपुरी अपने बेटे से ही मारपीट करने लगा।
मारपीट की घटना से गुस्से में आये बेटे ने पास रखे टंगिया से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया। इस घटना में मृतक रामपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।











