दुर्ग। शुक्रवार को जोरातराई के पुराना शराब भट्टी खंडर में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या उसके पति औऱ प्रेमी युवक ने मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल 25 फरवरी को एक महिला का शव थाना उतई के ग्राम जोरातराई के खंडर में मिली थी। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिनाख्त पूजा निर्मलकर जोरातराई के रूप में की गई। दुर्ग पुलिस ने महिला की हत्या को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में मृतिका के परिजनों से पूछताछ की।
पूछताछ में पता चला कि, मृतिका का उसके पति अविनाश झा से आये दिन विवाद होता रहता था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर अविनाश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। शुरुआत में तो संदेही पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या उसके प्रेमी राजू के साथ मिलकर करने की बात को स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि, 23 फरवारी को अपने घर उमदा भिलाई-3 में राजू और अपनी पत्नी पूजा के साथ मिलकर तीनों ने जमकर शराब पी थी। नशा ज्यादा होने के बाद तीनों साउंड बॉक्स चालू कर नाचने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी राजू के साथ अश्लील हरकत करने लगी।
ये देखकर अविनाश और शराब लाने का बहाना कर नीचे चला गया। कुछ देर बाद वो फिर से अपने घर आया और दरवाजे से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी और राजू आपत्तिजनक हालत में थे। अविनाश आक्रोशित होकर राजू से मारपीट करने लगा। इस घटना में सिर में चोट लगने के बाद राजू मौके से चला गया। इधर राजू के जाते ही आरोपी अविनाश अपनी पत्नी पूजा से मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना के बाद उसकी पत्नी की हालत जब ज्यादा बिगड़ गई तो रात में ही आरोपी ने राजू को कॉल करके अपने घर बुलाया और पूजा को अस्पताल ले जाने की बात कही।
राजू के आने के बाद दोनों ने सोचा कि अगर हॉस्पिटल ले गए तो पुलिस केस हो जायेगा। इसलिए दोनों ने एक राय होकर पूजा की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत ही महिला के सिर में शराब की बोतल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस घटना के बाद दोनों ने शव को चादर में लपेटकर मोटरसाइकिल में जोरातराई के खंडर में फेक कर अपने-अपने घर आ गए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।