रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों चाकू बाजी कि वारदात काफी बढ़ गई है। शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर डीडीनगर थाना क्षेत्र से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बदमाश ने चंगोराभाठा निवासी संतोष यादव को चाकू मारकर फरार हो गया। बदमाश के इस हमले से संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।
2022-02-27











