धमतरी: पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद रूद्री थाना प्रभारी द्वारा टीम सहित दबिश दी गई।
सूचना के आधार पर ग्राम मुड़पार के खार में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से 53 हजार रुपये नगद, ताश की पत्ती और 8 नग मोबाइल बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
बता दें कि धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है।











