CG NEWS : सगाई से एक दिन पहले युवती ने की ख़ुदकुशी की कोशिश, मिट्टी का तेल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर

अभनपुर। राजधानी से लगे अभनपुर (Abhanpur) से आत्महत्या की कोशिश (suicide attempt) करने का मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती ने सगाई से ठीक पहले आत्मदाह की कोशिश (suicide attempt) की है। जिसे गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के सकरी गांव (Sakri village of Abhanpur) में 22 वर्षीय युवती कुमारी यामिनी साहू (Miss Yamini Sahu) की सगाई सोमवार 6 तारीख को होने जा रही थी, तभी अचानक अज्ञात कारणों से युवती ने बाथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क के खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में झुलसने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अभनपुर अस्पताल लाया गया। जहाँ स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तत्काल रायपुर (RAIPUR ) रिफर कर दिया गया। डॉक्टर के हिसाब से युवती करीब 70 प्रतिशत तक जल गई है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *