बिना कपड़ों के बर्फ में 3 घंटे बैठकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एक शख्स ने 3 घंटे बर्फ में बैठकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वलेरजन रोमानोव्स्की बर्फ से भरे एक बॉक्स के भीतर बिना कपड़ों के बैठे हुए नजर आते हैं. इस रिकॉर्ड को बनाते समय उनका पूरा शरीर बर्फ डूबा रखा था. तीन घंटे इस बर्फ में बिताकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज पर तीन मिनट का ये वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वलेरजन रोमानोव्स्की बर्फ से भरे बॉक्स में बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं. ये काम को करते समय वहां का तापमान 8 डिग्री था और शीतलहर चल रही थी. वलेरजन रोमानोव्स्की ने इस रिकार्ड को बनाने के लिए तीन घंटे 28 सेकेंड तक बर्फ के बॉक्स में बैठकर वक्‍त बिताया.

इससे पहले ये रिकॉर्ड 2 घंटे, 35 मिनट और 33 सेकेंड का था. जो फ्रांस के रोमेन वैंडेंडोर्प के नाम दर्ज था. वैंडेंडोर्प ने पहले यह रिकॉर्ड बनाया था. उससे पहले चीन के जिन सोंघाऊ ने 1 घंटे 53 मिनट और 10 सेकेंड बैठकर यह रिकॉर्ड बनाया था. इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने कि लिए उन्होंने पहले काफी मेहनत की है उन्होंने शीतलहर, बर्फ में बैठकर खुद को ट्रेन किया. साथ ही वे ठंडे पानी से नहाते भी थे. ट्रेनिंग के दौरान वह 90 मिनट तक बर्फ में रहने की प्रैक्टिस करते थे.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *