जशपुर। छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां तस्कर अलग-अलग तरीके से गांजा तस्करी के फिराक में रहते हैं। इस बीच ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले से सामने आया है। जहां एक तस्कर बड़ी ही चालाकी से लहसुन बोरी के नीचे 20 लाख रुपए का गांजा लेकर जा रहा था। मगर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया है। वहीं वाहन में सवार होकर आ रहा तस्कर भागने में सफल रहा है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
जिले में गांजा तस्करी रोकने पुलिस ने ओडिशा-जशपुर रोड में तपकरा के पास नामिली में बैरियर बनाकर रखा है। यहां से आने-जाने वाले वाहनों की पहले जांच की जाती है। इसके बाद लोग यहां से आगे निकलते हैं। शुक्रवार को भी इस बैरियर के पास पुलिसकर्मी मौजूद थे। ये पुलिसकर्मी आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रही थे।
बताया गया है कि सुबह के वक्त एक पिकअप गाड़ी ओडिशा की तरफ से आ रही थी। उसे देखकर पुलिसकर्मी ने पहले उसे रोकने का प्रयास किया। मगर वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वह बैरियर तोड़कर ही आगे निकल गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया। इसके बाद गाड़ी को कुंजारा श्रीटोली के पास से पकड़ लिया गया है।
गाड़ी की तलाश करने पर पुलिस को पहले उसमें लहसुन की बोरियां मिलीं। लेकिन जब उन बोरियों को हटाया गया था, तब उसके अंदर से पुलिस को 200 किलोग्राम गांजा मिला है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए हैं। पुलिस ने अब इस मामले में गांजा जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की है।











