रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने पूर्व में कलेक्टर कार्यालय के जारी आदेश में संशोधन करते हुए आज यहां यह आदेश जारी किया है कि रायपुर जिला अंतर्गत सभी मॉल, जिम, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल एवं अन्य आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसपी प्रशांत अग्रवाल, जिले के अधिकारी और अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। इस बैठक में होली के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 16 हजार 283 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। कोरोना से बीते 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 422 है।











