साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। सायबर एवं नगरी पुलिस ने मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ओम साहू पिता केश्वर साहू साकीन साकरा द्वारा स्कूल के सामने अपने प्लेजर गाड़ी के डिक्की में अपना एवं अपने भाई का दो नग मोबाईल रेडमी नोट-9 प्रो एवं रेडमी वाय-2 रख दिया था,जिसको कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करके ले गया कि रिपोर्ट पर थाना नगरी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्र.161/21 धारा 379 भादवि. के तहत पंजीबद्ध किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह एवं एसडीओपी अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में पर साइबर प्रभारी एवं थाना प्रभारी नगरी द्वारा पतासाजी के लिए माकुल मुखबिर लगाया गया था,एवं सायबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया गया जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचा। आरोपी टीकम कुमार कोसरे पिता धनेश कोसरे उम्र 23 वर्ष ग्राम छिपली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया,आरोपी से दो नग मोबाईल रेडमी नोट-9 प्रो एवं रेडमी वाय-2 कीमती जुमला 17000/- का आरोपी से बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। *गिरफ्तार आरोपी*-आरोपी टीकम कुमार कोसरे पिता धनेश कोसरे उम्र 23 वर्ष ग्राम छिपली

 

 

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *