रायपुर। शिवनाथ मोटर्स मोवा मे गबन करने वाले कैशियर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नरेन्द्र पटले पिता आपाजी पटले उम्र 35 वर्ष शिवनाथ मोटर्स मोवा थाना पण्डरी रायपुर द्वारा शिकायत पेश किया कि शिवनाथ मोटर्स इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड मोवा में संचालक के पद पर पदस्थ है, महेन्द्रा शिवनाथ मोटर्स इंण्डिया प्रायवेट लिमिटेड में नयी एवं पुरानी गाडियों की बिक्री की जाती है।
आरोपी अजय कुमार गुप्ता महेन्द्रा षिवनाथ मोटर्स ई प्रा.लि. में कैषियर के पद पर कार्यरत था जो अपने कार्यकाल में गाडी की बिक्री रकम ग्राहकों से नगदी लेकर रसीद काटकर बाद में रसीद निरस्त रिपोर्ट करता था। ऐसे कुछ ग्राहक जिनकी रसीदें काटने के बाद निरस्त रिपोर्ट की गई (1) मनोज कुमार रू. 1,92,800 (2) राहुल मिश्रा 1,00,000/- (3) सुरेन्द्र कुमार साहू 1,47,000/- (4) बलदाऊ वर्मा 1,50,000/- (5) योगिता साहू 8,90,000/- इत्यादि इसी तरह कई और ग्राहकों का रसीद काटकर बाद में उस रसीद को निरस्त रिपोर्ट करता था। गबन किये गये राशि को आरोपी आनलाईन रमी जुआ से हार गया है जिसकी जानकारी आरोपी अजय कुमार गुप्ता ने स्वयं दिया है.
शिकायत जांच पर आरोपी अजय कुमार गुप्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक 264/2021 धारा-408 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।आरोपी घटना कर फरार था जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था, विवेचना के दौरान आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर धारा-27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया जो जुर्म स्वीकार करते हुए 18,34,550 रू. को Rummy Game (जुआ) में हार जाना बताया है। प्रकरण में आरोपी का बैंक खाता का स्टेटमेन्ट का अवलोकन पर आरोपी द्वारा ग्राहकों से संस्था के नगदी रकम को प्राप्त कर अपने एस.बी.आई. बैक खाता मे जमा करके Rummy Game (जुआ) में ट्रांजेक्शन करना पाया गया।











