भिलाई से दुष्कर्म की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां मानसिक रूप से बीमार एक युवती से बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भिलाई शहर के छावनी थाना क्षेत्र की हैं। जहां 21 वर्षीय युवती अपनी भतीजी को उसके भाभी घर छोड़ने गई थी। जहां से दोपहर में लौटते वक्त मिलन चौक में वासुदेव सिंह नामक युवक ने युवती को रोक लिया और अपने बातों में उलझा कर किराए के मकान में युवती को ले गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। और फरार हो गया।
पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो परिजनों को देखकर रोने लगी। घरवालों ने जब पूछा तो उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने छावनी थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया जहां 70% मानसिक रोगी पाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने आई।
परिजनों के शिकायत और मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आई पी सी धारा 366, 376 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में ले लिया है।











