शहर में मची भगदड़…दिन-दहाड़े आया भालू…बच्चे पर किया हमला…

अंबिकापुर। अम्बिकापुर शहर में दिन-दहाड़े भालू के घुस आने से लोगों में भगदड़ मच गई. जंगल से भटककर शहर पहुंचे भालू ने न केवल लोगों को दौड़ाया बल्कि घर के सामने खेल रहे एक बच्चे को घायल तक कर दिया. गनीमन रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. भालू के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी.

दरअसल, बीते शाम शहर के संत गहिरा गुरु वार्ड, तेंदू पारा में जंगल से भटककर भालू पहुंच गया. भालू को देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. भालू ने नारायण मूर्ति पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाइवे पर स्थित घर के सामने खेल रहे बालक ओम पर हमला कर घायल कर दिया, इसके साथ दूसरे लोगों को दौड़ाने लगा. इस पूरे वायके का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों को चिल्लाकर भाग देखा जा सकता है. भालू परसा पाली से होते हुए जगदीशपुर की ओर चला गया है.

अंबिकापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया कि यह भालू चंद्रा जंगल की ओर से आया था, जिसे जंगल की ओर भेज दिया गया है. भालू भटक कर शहर में पहुंच गया था, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंच गई थी.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.